सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे बदमाश

0
416
क्राइम मीटिंग

पुलिस की कवायद शुरू, पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग

बीकानेर। विधानसभा चुनावों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बदमाश प्रवृति के लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।

आज जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने इस बारे में क्राइम मीटिंग भी ली। इस क्राइम मीटिंग में जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

सदर थाना परिसर स्थित सभागार में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनावी दौर में शांति एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर उन्हे पाबंद किया जाए।

इनके अलावा हथियारों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई तथा पुलिस गश्त व्यवस्था प्रभावी बनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।

सवा दो घंटे तक चली क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया और संवेदनशील इलाकों में निगरानी व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्णय किया गया।

 मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लालचन्द कायल, सीओ सिटी दीपक शर्मा, सीओ सदर भोजराज सिंह सहित जिले भर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here