आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया, च्यवनप्राश भी बांटा, देखें वीडियो…

0
415
Ayurvedic decoction is given, Chyawanprash is also distributed, watch the video ...

नगर निगम और आयुर्वेद विभाग का संयुक्त जनचेतना प्रयास

मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा व च्यवनप्राश अवलेह का वितरण

बीकानेर। नगर निगम और आयुर्वेद विभाग की ओर से आज आयुर्वेदिक काढ़ा लोगों को निशुल्क पिलाया गया। साथ ही लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करने का संदेश भी दिया गया।

आज सुबह वार्ड 26 में रामा निवास, चौपड़ा बाड़ी, गंगाशहर में शिविर लगाया गया। पार्षद रामदयाल पंचारिया ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब 15 लीटर से ज्यादा काढ़ा बनाकर पांच सौ लोगों को पिलाया गया। इस पावन कार्य में आयुर्वेद विभाग के डॉ. हरनीतसिंह सिद्धू, डॉ. सुनील दाधीच, विपिन कुमार ने वार्ड वासियों व नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को काढ़ा पिलाया। क्षेत्रवासी रामपाल सुथार, श्रवण भाटी, संजय राखेचा, पूनम, राजकुमार सुथार, हनुमान छींपा, कुलवंतसिंह, हरखचंद भाटी, रघुनाथ साहू, छगनलाल शर्मा, बालूराम भादू सहित अन्य वार्ड वासियों ने इसके लिए सहयोग दिया।

कलक्टर कार्यालय में सेवारत अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किया काढ़ा व च्यवनप्राश अवलेह

कलक्टर कार्यालय में सेवारत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सहायक कर्मचारियों को भी आज मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा एवं च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस पैनडेमिक समय में भी कलक्टर कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी और सेवा भाव से काम किया जा रहा है। ये किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। आज कलक्टर कार्यालय, सहायक जिला कलक्टर कार्यालय, प्रशासन, सहायक जिला कलक्टर कार्यालय, शहर, जिला उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी एवं एसीएम कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को च्यवनप्राश व काढ़ा सीरप का वितरण मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के वैध प्रमोद भट्ट के निर्देशन में वार्ड पार्षद एडवोकेट सुशील सुथार, गिरिराज खैरीवाल, एडवोकेट विनोद जोशी, राजेश जोशी, गौरीशंकर जाजड़ा, रविराज सिरोही, हेमंत सेवग एवं हंसराज बिश्नोई व वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी ने काढ़ा व च्यवनप्राश वितरित किया।

पुरोहित ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम की शुरुआत कलक्टर नमित मेहता को ट्रस्ट में विराजित भगवान गणेशजी की प्रतिमा की तस्वीर भेंट कर की गयी। कलक्टर मेहता ने रसायनशाला की इस पहल की सराहना करते हुए रसायनशाला के प्रति आभार व्यक्त किया। वैध प्रमोद भट्ट ने इस दौरान सभी को काढ़ा लेने की विधि समझाते हुए कहा कि सौ ग्राम गर्म पानी में दस ग्राम काढ़ा मिलाकर दो वक्त रोजाना लिए जाने से इम्यून सिस्टम दुरस्त रहता है। उन्होंने कहा कि च्यवनप्राश अवलेह दस ग्राम प्रतिदिन सुबह या रात को दूध के साथ लेना चाहिए।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here