बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन लोगों को करेगी जागरूक
कोविड-19 के बचाव के लिए जारी एडवायजरी की देगी जानकारी
बीकानेर। ‘नो मास्क-नो एंट्री’ की कलेक्टर की पहल पर बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन जागरूकता अभियान शुरू कर रही है। आज कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में व्यापारिक संगठनोंं की हुई बैठक के बाद एसोसिएशन की ओर से यह निर्णय लिया गया।
बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका ने बताया कि आज कलेक्टर नमित मेहता ने ‘नो मास्क-नो एंट्री’ का संदेश देता व्यापारिक संगठनों की ओर से जारी बैनर, पोस्टर का लोकार्पण किया है। इस दौरान कलेेक्टर ने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिसमें एसोसिएशन की ओर से विजय रांका सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि कोटगेट, जोशीवाड़ा सहित शहर के अन्य स्थानों पर इस जागरूकता अभियान को चलाया जाएगा। बाजार में ‘नो मास्क नो एंट्री’ के बैनर लगाकर जनता को जागरूक किया जाएगा कि मास्क लगावें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें जिससे कोरोना महामारी से बचाव रह सके। साथ ही दुकानदारों को भी यह कहा जाएगा कि जो भी ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आता है तो उसे दुकान में नहीं आने देवें।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com