विधानसभा चुनाव : अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की प्लानिंग

0
275
अवैध शराब

हरियाणा और पंजाब से लाई जाती रही है अवैध शराब

बीकानेर। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लाई जाने वाली अवैध शराब को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी प्लानिंग की है। अवैध शराब के तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है और मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया है।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा से पहले प्रदेश में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त अचानक बढ़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रेल महीने से लेकर अभी तक पुलिस ने लगभग तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की है।

पंजाब और हरियाणा से इस अवैध शराब को लाया गया था और यहां प्रदेश के कई जिलों में इसे खपाने की कोशिश थी। अब प्रदेश पुलिस ने आबकारी पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए रणनीति तैयार की है।

इसके लिए मुखबिर टीमें अलग से तैयार की गई हैं। साथ ही हर जिले में रात के समय में नाकाबंदी और तलाशी के लिए नई प्लानिंग की गई है। इसी रणनीति को इसी साल हुए कुछ जिलों में उपचुनाव के दौरान भी अपनाया गया था।

पंजाब से अंग्रेजी और हरियाणा से देशी शराब की सप्लाई

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पंजाब और हरियाणा से शराब की सबसे ज्यादा तस्करी होती है। पंजाब से ज्यादातर अंग्रेजी और हरियाणा से देशी शराब की सप्लाई की जाती है। दोनों राज्यों से अवैध तरीके से आने के बाद भी यह शराब राजस्थान की शराब से सस्ती पड़ती है।

पांच महीनों में अवैध शराब की सप्लाई से जुड़े सात हजार सात सौ से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि इनमें आधे से ज्यादा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देशी और विदेशी शराब की होम डिलवरी करने के मामले हैं, लेकिन अन्य मामलों में शराब की मात्रा ज्यादा है।

पिछले दिनों बीकानेर सहित बाड़मेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर आदि जिलों में अवैध शराब पकड़े जाने के बहुत से मामले सामने आए हैं।

तस्करी के नए-नए हथकण्डे

पिछले पांच से सात साल के दौरान शराब की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है। पड़ौसी राज्य गुजरात में शराबबंदी के बाद शराब तस्करों की मौज हो चली है। यही कारण है कि शराब तस्करी भी बढ़ी है और साथ ही पुलिस से शराब को बचाने के हथकण्डों में भी।

पिछले पांच वर्षों के दौरान आबकारी और पुलिस ने आलू के बोरों के नीचे, कपड़ों और फलों के कैरेट्स के नीचे, घास, पशुओं के चारे के नीचे छिपाकर लाई गई शराब बरामद की है। कई बार तो तेल और दूध के टैंकरों में लाई गई अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here