पकड़े गए महिला के हत्यारे

0
220
जामसर

जामसर पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

बीकानेर। जामसर गांव में तीन दिनों पहले विवाहिता नजमा बानो की हुई हत्या की तहकीकात में पुलिस ने आज चौंकाने वाला खुलासा किया है, पुलिस जांच में पता चला कि मृतका नजमा बानो से गांव के फजलशाह उर्फ वकील शाह और अमीनशाह वगैरहा ने संबंध बना रखे थे, जो अमूमन नजमा के घर आते-जाते रहते थे।

गांव में इनका दबदबा था इसलिए नजमा बानो के पति और बेटियां भी इनका विरोध करने से डरते थे। वारदात की रात फजलशाह उर्फ वकील शाह और अमीनशाह साथ एक तीसरा जना भी नजमा के घर जा पहुंचे और उस पर सहवास करने का दबाव बनाया। तीनों जनों को एक साथ देखकर नजमा ने सहवास करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके पर से फरार हो गए थे।

वारदात के वक्त घर में मौजूद नजमा की छोटी बेटी ने तीनों जनों को हत्या करते देख लिया था लेकिन डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। अगले दिन सुबह नजमा अपने बिस्तर पर मृत हालत में मिली तो परिवार के लोगों ने समझा कि सिर में लगी पुरानी चोट के कारण उसकी मौत हुई है और आपसी सहमति के बाद शव का दफना दिया गया। लेकिन शाम को वारदात की चश्मदीद रही छोटी बच्ची ने अपने मामा और नाना वगैरहा के सामने नजमा के कत्ल का राज खोलते हुए वारदात की रात हुई सारी कहानी बता दी।

इसका पता चलने पर नजमा के सगे भाई अशफाक ने जामसर थाने में दरख्वास्त पेश कर हत्या का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी और एसडीएम के निर्देश पर मृतका का शव कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपी भी घबरा कर फरार होने की योजना बनाने लगे लेकिन थाना प्रभारी अमरसिंह ने सजगता दिखाते हुए आरोपी अमीनशाह पुत्र जमालशाह तथा फजलशाह उर्फ वकील शाह पुत्र सवाईशाह को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ शामिल तीसरा मुलजिम अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और इस वारदात के बारे में और जानकारी हासिल की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here