अनुच्छेद 370 : प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा

0
274
अनुच्छेद 370
symbolic

सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को किया गया निर्देशित 

बीकानेर। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब देश भर की पुलिस अलर्ट पर है। जो राज्य जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे हुए हैं, उनमें तो पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तक रद्द कर दी गई हैं। प्रदेश में सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। newsfastweb.com

advertisment

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में पुलिस पूरी सुरक्षा बरत रही है। विशेषकर पाकिस्तान सीमा से सटे शहरों में। न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे उन क्षेत्रों में कड़ी नजर रखें जहां माहौल बिगडऩे की आशंका हो।

पाकिस्तान और पंजाब राज्यों से सटती राजस्थान सीमा के जिलों पर भी सख्ती की गई हैंंं। सीमा सुरक्षा बल ने पहरेदारी और भी बढ़ा दी है। प्रदेश भर में तैनात इन्टेलीजेंस की टीमों से पुलिस मुख्यालय लगातार इनपुट ले रहा है।

राजस्थान की पाकिस्तान और पंजाब से सटी सीमा पर खास नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान से लगी राजस्थान की सीमा के बीकानेर, श्रीगंगानगर व जैसलमेर जिलों में भी गश्त व्यवस्था बदली गई है। सीमा पर रह रहे ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here