सभी आरोपी मुम्बई के रहने वाले, जोधपुर में भी दिया था ऐसी ही वारदात को अंजाम
बीकानेर। सोने से युक्त रेत चोरी करने वाले छह आरोपियों को गंगाशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपियों को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गंगाशहर स्थित लखाणी मोहल्ले में रहने वाले संतोष कुमार पुत्र भैराराम सोनी की ओर से 19 अक्टूबर को रिपोर्ट दी गई थी कि उसकी सोने-चांदी की दुकान है। 18 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे के करीब उसकी दुकान पर सलाऊद्दीन, विजय, सुनील, संतोष, प्रेम व सलमान को लेकर सूकुमार आया और उसने अपने साथ लाए गए सभी जनों को सोने-चांदी का व्यापारी बताया।
उस समय मैने सभी जनों को सोने से युक्त रेत दिखाई और उसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई। जिस पर सौदा तय हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने मौका देखकर वहां से सोने से युक्त रेत भरी थैली चोरी कर ली और वहां से निकल गए। newsfastweb.com
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सीओ सदर पवन भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई। जिसमें गंगाशहर थाने का एएसआई ईश्वर सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल प्रवीण, रामनिवास व प्रीतम को शामिल कर मामले में गहन अनुसंधान किया गया और मेहनत कर आरोपियों का पता लगाया गया। पुलिस की टीम ने मुम्बई निवासी विजय रामेश आडसुले, संतोष भगवान अब्दुले, अनिल आडसुले, सुनील बि_ल गायकवाड़, सलाऊद्दीन शेख, सलमान मुबारक शेख को गिरफ्तार किया और उनके पास से सोने से युक्त रेत से भरी थैली बरामद की।
थानाधिकारी बिजारणिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आरोपियों ने लखाणी मोहल्ले स्थित संतोष सोनी की दुकान से सोने से युक्त रेत की थैली चोरी करना स्वीकार कर लिया है। साथ ही आरोपियों ने इसी प्रकार की वारदात को जोधपुर जिले में अंजाम देना भी बताया है। फिलहाल पुलिस मामले में और गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
kamal kant sharma newsfastweb.com