घेघड़ा की ढाणी में लाठी से पीट-पीट कर की थी एक शख्स की हत्या।
बीकानेर। सात दिनों पहले छतरगढ़ थाना क्षेत्र के घेघड़ा गांव में लाठी से पीट पीटकर की गई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिनों के रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हत्यारा घेघड़ा गांव का रहने वाला राजेश कुम्हार नाम का शख्स है। सात दिनों पहले 6 मार्च को इस हत्यारे ने घेघङा की ढाणी में लाठी से पीट-पीट कर किसान पालाराम मेघवाल की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि किसान पालाराम मेघवाल और आरोपी राजेश कुम्हार की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते आरोपी ने पालाराम मेघवाल पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे पालाराम की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है। पुलिस आरोपी के पास से वारदात में उपयोग ली गई लाठी सहित अन्य सामान बरामद करने में जुटी है।