सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर ने चेतक कोर का लिया जायजा

0
237
Army Commander of Sapta Shakti Command took stock of Chetak Corps

युद्ध सम्बन्धी तैयारियों की ली जानकारी

बीकानेर। सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चेतक कोर के अधीन फॉर्मेशन के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान चेतक कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो भी उनके साथ मौजूद थे।

रक्षा प्रवक्ता राजस्थान लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 24 व 25 जून को जनरल ऑफिसर ने फॉर्मेशन की आर्टिलरी और आर्मर्ड रेजीमेंट की लाइव फायरिंग के साथ-साथ उनके हर मौसम में मुकाबला करने की क्षमता का मूल्यांकन भी किया। लेफ्टिनेंट जनरल अमरजीत सिंह भिंडर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैनिकों के साथ बातचीत की और उत्कृष्ट प्रशिक्षण मानकों और ऑपरेशनल तैयारियों के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने सभी रैंकों को महामारी के बीच अपनी निरंतर कड़ी मेहनत जारी रखने और हर स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए। इस महामारी से डटकर मुकाबला करने के बावजूद दक्षिण पश्चिमी कमान ने अपना ध्यान ऑपरेशनल तैयारियों पर केंद्रित कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here