फायरबर्ड्स अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन का भी किया निरीक्षण
बीकानेर। आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ , सप्त शक्ति कमान ने सुदर्शन चक्र डिवीजन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डिवीजन के ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की।
पीआरओ डिफेन्स राजस्थान कर्नल संवित घोष के अनुसार आर्मी कमांडर आलोक क्लेर ने डिवीजन के ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की और ‘ऑपरेशन नमस्ते’ के तहत ‘फोर्स प्रोटेक्शन’ और ‘फोर्स प्रिजर्वेशन’ सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए उपायों के बारे में बताया गया। उन्होंने सैनिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए फॉर्मेशन के उत्कृष्ट प्रशिक्षण के उपायों की सराहना की।
अपनी निरंतर कड़ी मेहनत और प्रयासों की सराहना करते हुए, जनरल ऑफिसर ने किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए ऑपरेशनल तत्परता के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए फॉर्मेशन के सभी रैंकों की सराहना की।
उन्होंने बताया कि आर्मी कमांडर ने वायु सेना के ‘फायरबर्ड्स’ अटैक हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन का भी दौरा किया और एक ऑपरेशनल सार्टी की। उन्होंने स्क्वाड्रन के सभी रैंक की उनके प्रोफेशनलिज्म, निरंतर स्थिरता और उच्च मनोबल की सराहना की।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com