हर विद्यार्थी में छिपी होती है प्रतिभा : बोड़ा
बीकानेर। पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होकर आप अपने जीवन को सुसंस्कारित बना सकते हैं। यह बात नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में आयोजित सात दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर की शुरुआत करते हुए शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कही।
बोड़ा ने कहा कि हर विद्यार्थी में एक विशेषता होती है और उस विशेषता को यदि तराशा जाए तो वह प्रतिभा के रूप में उभर कर सामने आती है। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि सात दिनों में बच्चों को योगा, मेडिटेशन, प्राणायाम, इंग्लिश स्पोकन, व्याकरण शुद्धि, वेस्ट टू बेस्ट, एंकरिंग एंड स्पीच स्टाइल, फायरलैस कुकिंग, सोशल मीडिया एवं फोटोग्राफी, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, पेंटिंग, कम्यूटर कोडिंग, डांस, हेयर स्टाइल, मैकअप आदि कला-कौशल के साथ सद्संस्कार संचारित करने का कार्य किया जाएगा।
सचिव डागा ने बताया कि अर्हम् वर्ष के अंतर्गत अर्हम् स्कूल के विद्यार्थियों के लिए यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है। संस्था एमडी रमा डागा ने बताया कि शुक्रवार को डॉ. अर्पिता गुप्ता विद्यार्थियों को मोटिवेशनल एवं अध्यात्मिकता से रुबरु करवाएंगी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com