87 विस्थापितों के आवेदन ऑनलाइन संकलित
बीकानेर। पाक विस्थापित लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नागरिकता शिविर लगाया गया। नागरिकता शिविर में 87 विस्थापितों के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन संकलित करने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया।
वरिष्ठ शासन सचिव भवानी शंकर ने बताया की केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से नागरिकता से सम्बन्धित दस्तावेजों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से आवेदनों को सरकार के पास भेजा जाएगा तथा दस्तावेज पूरे होने पर उन्हें जल्द नागरिकता देने का काम किया जाएगा।
वहीं इस शिविर में आए भलूरी गांव के कैंसर पीडि़त 65 वर्षीय वृद्ध हेमसिंह पिछले 40 साल से भारत की नागरिकता के लिए भटक रहे हंै, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं दी जा रही है। हेमसिंह आज अपना दुखड़ा सुनाते हुए रो पड़े। पाक विस्थापित समिति के चमनदान देथा ने बताया कि हेमसिंह के भाइयों के साथ परिवार के लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है लेकिन उनको अभी तक यहां की नागरिकता नहीं मिली है। हेमसिंह कैंसर बीमारी से पीडि़त है और वो चाहते है कि हिन्दुस्तान की भूमि पर वे अपनी अंतिम सांस लें।
इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने हेम सिंह की पीड़ा सुनते हुए कहा कि वे सारे दस्तावेज उनको उपलब्ध करवाएं ताकि उनको नागरिकता का प्रमाण-पत्र दिया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चौधरी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com