राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगागेट में हुआ आयोजन
बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगागेट में बुधवार को वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सबलन अधिकारी डाइट वीणा चारण , सहायक निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ललिता चाहर , प्रधानाचार्य द्रौपदी ढालिया , श्रवण गोदार मौजूद रहे।
इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवम खेलकूद में प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शाला में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में संस्था प्रधान अंशुमाला गोदारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में ढेर सारी प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने के लाने के अवसर मिलने चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में वार्षिक उत्सव समारोह व आयोजन से बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त होता है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलता है। इस अवसर पर भामाशाह प्रसन्न कुमार व दामोदर दास ने भी अपने बिचार रखे । कार्यक्रम में शाला परिवार की तरफ शाला को प्रिंटर भेट किया।
कार्यक्रम का संचालन मंगचन्द आचार्य व कुशलाराम ने किया। इस अवसर पर शाला के ताराचंद हर्ष , अशोक आचार्य , गोरधन पंचारिया , विनोद चारण , राज कुमार आचार्य , सुमन , रेणु व्यास , नम्रता , साबरा कादरी , धर्मा , इंदुबाला , बिंदुबाला , ओम आचार्य आदि मौजूद रहे।