एनआरसी मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

0
244

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मारवाड़ दौरा, पाली में ओबीसी सम्मेलन आयोजित

पाली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर बरसे। पाली में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में शाह ने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम करेगी।

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि वह एनआरसी को नहीं बनने देना चाहती है।

शाह में सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा की चार पीढिय़ों ने शासन किया, लेकिन पिछड़े समाज को न्याय नहीं मिला। नरेन्द्र मोदी सरकार बनने के साथ ही देश के करोड़ों गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की गई। 70 साल से पिछड़े समाज के लोग जो मांग कर रहे थे, उसको पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को अब संविधान का समर्थन प्राप्त है।

सबका साथ, सबका विकास

सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं भारत के विकास का मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’। इसलिए भाजपा पर किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा है। वह सभी जाति समाज की पार्टी है।

शाह ने वसुंधरा सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए भामाशाह योजना को सराहा।

इससे पहले अमित शाह ने पाली में ही अणुव्रत नगर में आयोजित शक्ति केन्द्र सम्मेलन में पाली, जालोर व सिरोही जिले के 501 शक्ति केन्द्रों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here