निजी फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ित करने के आरोप

0
227

प्रदर्शन कर कलक्टर और एसपी को सौंपे गए ज्ञापन

बैंक के स्थानीय प्रतिनिधि पर जबरन मकान कुर्क करवाने के भी आरोप

बीकानेर। निजी फाइनेंस कंपनियों की लगातार बढ़ती तानाशाही के विरोध में आज सर्वसमाज की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपे।

ज्ञापन के जरिए प्रशासन को अवगत करवाया गया कि निजी फाइनेंस कंपनियों की ओर से ऋणकर्ताओं को तंग व परेशान किया जा रहा है। उसके प्रमाण भी सौंपे गये है। मामला बैद फिनसर्व लिमिटेड का है। जिसके स्थानीय प्रतिनिधि निखिल भारद्धाज पर लोन लेने वाले के साथ जोर- जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों से मिले शिष्टमंडल ने बताया है कि पुखराज सोनी व उसके परिवार की मानहानि होने पर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विचार कर लिया था। लेकिन किसी तरह इन्हें बचाया जा सका है। प्रदर्शन करने वालों में दिनेशसिंह भदौरिया, हुकुमचंद कांटा, सलीम भाटी, जगदीश चौधरी, अनिल सोनी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल रहे।

ये है मामला


प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पाबूबारी निवासी पुखराज सोनी ने साल, 2018 में जयपुर स्थित बैद फिनसर्व लिमिटेड से 18.50 लाख का लोन लिया था। जिसकी नियमित किश्तों के रूप में 9 लाख की रकम जमा करवा दी थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के चलते ऋण की किश्तें जमा नहीं हो रही थी। जिसके चलते जुलाई, 2022 में 28 लाख 79 हजार 878 रूपये का नोटिस दिया गया। कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि निखिल भारद्वाज की ओर से मानसिक प्रताडऩा देने पर 2023 व 2024 में कुछ किश्तों का भुगतान भी किया गया। परिवादी का आरोप है कि 18.11.24 को बिना किसी सूचना के बैंक के स्थानीय प्रतिनिधि ने पुलिस की मदद से घर की कुर्की करवाकर परिवार को घर से बेदखल कर दिया।

इतना ही नहीं फाइनेंस कंपनी ने आरबीआई की गाइडलाइन के विरूद्व जाकर हिडन चार्ज लगाकर 16 जनवरी, 25 को वन टाइम सेटलमेंट अमाउण्ट 54 लाख 97 हजार 298 की मांग कर डाली। जिसमें कोर्ट ऑफ पैन्डेनसी डिबेट रिकवर ट्रिब्यूल के फैसले के बाद 43 लाख 69 हजार का भुगतान 21 जनवरी तक करना तय हुआ। लेकिन इस समझौते के बाद भी कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि निखिल भारद्धाज की ओर से 20 दिसम्बर, 2024 को ही निविदा ब्रिकी सूचना एक समाचार पत्र में निकलवा दी और स्थानीय लोगों को घर बेचने के लिये दिखाना शुरू कर दिया।


जबकि डीआरटी के आदेश के अनुसार पुखराज सोनी ने सामाजिक स्तर पर रूपयों का इंतजाम कर 29 लाख रूपये जमा करवा दिए। इसके बाद भी कंपनी प्रतिनिधि की ओर से उन्हें कुर्क घर की चाबी नहीं सौंपी गई। सोनी ने एसपी को बताया कि भारद्धाज द्वारा जोर जबरदस्ती से सौ रूपये के स्टांप पर घर की सुपुदगी लिखवाकर ही चाबी देने की बात कही। मगर इस स्टांप में ना तो डीआरटी के निर्देश पर जमा राशि का कोई हवाला दिया गया और ना ही पूर्व में जमा राशि का जिक्र किया गया।

#Kaant k. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here