महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय है आयोजक
बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी साइक्लिंग रोड रेस प्रतियोगिता का आगाज शनिवार से होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी बार आयोजित हो रही इस इंटर यूनिवर्सिटी साइक्लिंग प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साइकिलिस्ट खिलाडिय़ों की 55 टीमें भाग लेगी।
दो दिवसीय साइकिल प्रतियोगिता की जानकारी को लेकर के लिए आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह मीडिया से रूबरू हुए। प्रो. भागीरथ सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार खिलाडिय़ों का डॉपिंग टेस्ट भी करवाया जाएगा ताकि डोपिंग का कोई मामला सामने ना आए। इसके लिए नाडा की टीम भी विश्वविद्यालय में पहुंच चुकी है।
कुलपति ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेता रहने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
वही उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय को स्पोर्ट विश्वविद्यालय के रूप में डवलप करने के उद्देश से स्पोर्ट कोर्स के साथ खिलाडियों को विशेष सुविधा देने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।प्रेसवार्ता में प्रतियोगिता से जुड़े लोग मौजूद रहे।