ईंटों की आड़ में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने पकड़ा, 4 गिरफ्तार

0
496

पूगल थाना पुलिस ने 682 आरडी पर नाकाबंदी लगा कर की कार्रवाई

अवैध अंग्रेजी शराब के 840 कार्टन बरामद, ट्रेलर और स्कॉर्पियो भी जब्त

बीकानेर। पूगल थाना पुलिस ने आज 682 आरडी पर नाकाबंदी लगा कर अवैध अंग्रेजी शराब के 840 कार्टन बरामद किए। पुलिस ने शराब के कार्टन लदे ट्रेलर चालक सहित ट्रेलर को एस्कॉर्ट करते चार जनों को गिरफ्तार किया।


पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नारायणराम (स्कॉर्पियो चालक) पुत्र दीपाराम निवासी भीमगुड़ा, सांचौर, नैनाराम (ट्रेलर चालक) पुत्र बन्नाराम, हेमंत कुमार पुत्र गिरधारीराम और डालूराम पुत्र चुनाराम निवासी बाड़मेर हैं। नारायणराम के पास से दो डायरी बरामद की गई है। चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन ईंटों की आड़ में पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। ईंटों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन रखे गए थे। गुजरात नंबर प्लेट लगे इस ट्रेलर को स्कॉर्पियो में बैठे लोग एस्कॉर्ट कर रहे थे। हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा को जरिए मुखबिर इस बारे में सूचना मिली थी। जिस पर पूगल थाना पुलिस की ओर से 682 आरडी पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान ट्रेलर के आगे चल रही तमिलनाडु नम्बर प्लेट लगी स्कॉर्पियो जब वहां पहुंची तो उसे रोका गया। स्कॉर्पियो का चालक नारायणराम ट्रेलर को एस्कॉर्ट कर रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया। न्यूजफास्ट वेब पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें ईंटे भरी थी। ईंटों की परत उतारी तो ट्रेलर में अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन रखे थे।


पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 840 कार्टन बरामद करते हुए ट्रेलर और स्कॉर्पियो जब्त किए। न्यूजफास्ट वेब इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल नौरंग सिंह, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश और कांस्टेबल हरेंद्रसिंह की भूमिका अहम रही।
आरोपी नारायणराम के खिलाफ बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और गुजरात में कई मामले दर्ज हैं।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here