रामधुन पर झूम उठे श्रद्धालु, बीकानेर में सजी राजा राम की अयोध्या

0
415

सैकड़ों वर्षों बाद मिला सौभाग्य, पीढ़ियां रखेंगी याद : महावीर रांका

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होने के बाद यहां किया गया प्रभु राम का अभिषेक

Czar's membership campaign started, barcode will be printed on ID card

बीकानेर। आज बीकानेर में भी अयोध्या नगरी सा स्वरूप देखने को मिला। रामलला भी विराजित हुए और ढोल नगाड़ों पर रामधुन भी बजती रही। सर्किट हाउस के समीप स्थित यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय परिसर में इस दृश्य ने सबका मन मोह लिया।


भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि 500 वर्षों बाद यह शुभ घड़ी हमें मिली है और पीढिय़ों तक याद रखने वाले इस पल को महोत्सव के रूप में मनाना हम सबके लिए सुखद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश जनवरी में दीपावली मना रहा है। चहुंओर भगवा पताका और जयश्रीराम की धूम मची है।

भाजपा देहात कोषाध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि 22 जनवरी सुबह अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही यहां भी रामलला का अभिषेक किया गया। इसके साथ ही दिनभर रामनाम संकीर्तन चला और शाम होते-होते हजारों श्रद्धालु बीकानेर में बने अयोध्या स्वरूप को देखने उमड़ पड़े। रामस्तुतियों, हनुमान चालीसा पाठ व भजनों से माहौल पूरी तरह से अयोध्या नगरी को साकार कर रहा था।आरती के बाद सब भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।


इस दौरान प्रांत प्रचारक योगेन्द्रकुमार, विभाग प्रचारक विनायक, विभाग सरसंघ चालक टेकचंद बरडिय़ा, अमित व्यास, लालजी गुरु, चंद्रेश हर्ष, सुभाष गोयल, हनुमानमल रांका, अमित जांगिड़, युधिष्ठर सिंह भाटी, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, जसराज सींवर, बलबीर सिंह भाटी, अमनदीप सिंह बिश्नोई, श्रवण नैन, प्रणव भोजक, शंभु गहलोत, विष्णुभगवान तंवर, गौरीशंकर देवड़ा, महेन्द्र सुगंध, सुनील मिढ्ढा, मनोज गहलोत, दिनेश चौधरी, आदर्श शर्मा, दाऊलाल हर्ष, मांगीलाल व्यास, नरेश मक्कड़, शंकरसिंह राजपुरोहित, लक्की पंवार, दिग्विजय पांडे, आनन्द शर्मा, दिनेश उपाध्याय, पूनमचंद मेघवाल, नरपतसिंह भाटी, विशाल चौपड़ा, सुरेन्द्र कोचर, राजेन्द्रसिंह राठौड़, अनिल चांडक, रघुवीरसिंह भाटी, मनोज सोलंकी, मनोज गहलोत, श्याम पंचारिया, भव्यदत्त भाटी, रतन जैपाल, भवानी जीनगर, मधुरिमा सिंह, शारदा भाट, सीमा पारीक, प्रमिला गौतम, राजश्री कच्छावा, मुदित बोथरा, कुनाल कोचर, गणेशमल जाजड़ा, रामदयाल कच्छावा, मोहनलाल कच्छावा, विशाल गोलछा, मोहित भाटी, निशु लिम्बा, राधा बिश्नोई, मुकेश मालू, विमल सांड, अशोक रामपुरिया, विकास सेठिया, विजय भोजक, रामकिशन बजाज, गुलाब सोनी, सुशील पारख, ऋषभ पारख, महावीर चौरडिय़ा, तेजाराम राव, ओम राजपुरोहित सहित बहुत से रामभक्त मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www. newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here