कृषि अध्यादेश के विरोध में उतरे व्यापारी
बीकानेर। कृषि अध्यादेश के विरोध में आज से चार दिनों तक कृषि उपज मण्डी बंद रहेगी। कृषि अध्यादेश के विरोध में अनाज व्यापारी लामबंद हो गए हैं। व्यापारियों ने अगले आदेश तक मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क मंडी समिति कार्यालय में जमा नहीं करवाने का निर्णय लिया है।
बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया ने बताया कि केन्द्र सरकार के इस अध्यादेश में बड़ी भारी विसंगती रखी गई है। एक ही तरह के व्यापार में दो तरह की टैक्स व्यवस्था होने के कारण प्रदेश की कृषि मण्डियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। व्यापारियों ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि इस आध्यादेश की खामियां दूर करे और कृषि व्यापारियों को राहत देवें।
अनाज व्यापारियों का निर्णय है कि जब तक कृषि अध्यादेश में व्याप्त विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल वे चार दिनों तक कृषि मण्डियों में अपना व्यापार पूरी तरह से बंद रखेंगे। चार दिनों बाद सरकार के रूख को देखते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी।