कृषक कल्याण कोष लागू करने से व्यापारियों में रोष, सरकार को दी चेतावनी
बीकानेर। कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार के द्वारा 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष लागू करने के विरोध में आज जिलेभर में व्यापारियों ने कृषि उपज मंडियों को बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराया। कृषि उपज मंडियों के बंद रहने से करोड़ों का कारोबार प्रभावित रहा।
सरकार द्वारा दो प्रतिशत कृषक कल्याण कोष लागू करने के विरोध में आज कच्ची आढ़त संघ की ओर से कृषि उपज मंडी को बंद रखा गया। संघ के अध्यक्ष जगदीश पेडि़वाल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि 2 प्रतिशत कर लागू होने से किसानों को तो सीधा नुकसान होगा ही, वहीं व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होगा। अलग-अलग कर लगने से किसानों का माल दूसरे प्रदेशों में बिकने से सरकार को भी राजस्व की हानि हो सकती है।
इसलिए आज सभी खाद्य व्यापार संघों ने कृषि उपज मंडियों को बंद रख कर सरकार को चेताने की कोशिश की है। सरकार की ओर से जब तक 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक मंडियों में कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। कारोबार बंद रहने से अनाज को बेचने आए किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com