एक अप्रेल के बाद 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी कोविड वैक्सीन

0
281
After 1 April everyone above 45 years will get Kovid vaccine

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को दी जानकारी

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की कवायद

नई दिल्ली। पिछले एक महीने से देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढऩे लगा है। हालांकि कोविड वायरस से बचने के लिए अब देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। अब एक अप्रेल के बाद से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को भी कोविड वैक्सीन दी जाएगी।

एक अप्रेल के बाद से देश भर में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान को और भी तेेज किया जाएगा। इस अभियान के तहत 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, चाहे उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो या नहीं। देश में कोरोना वैक्सीन अब पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीन का निर्माण होने के बाद से 16 जनवरी से 60 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही 45 वर्ष की उम्र से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है, जिन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट आदि जैसी गंभीर बीमारी है।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here