राशन और बिस्तर सौंप कर दिया मानवता का परिचय
सरकार से सहयोग दिलवाने का दिया भरोसा
बीकानेर। नोखा तहसील के गांव सोवा में आकस्मिक आगजनी के हादसे में खेतिहर मजदूर की सहायता करने के लिए आज बीकानेर से कई अधिवक्ता वहां पहुंचे। अधिवक्ताओं ने प्रकृति के कोप का भाजन बने कालूराम मेघवाल को दो महीने का राशन और सोने के लिए बिस्तर प्रदान किए।
मौके पर पहुंचे एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि मीडिया के जरिए उन्हें सोहा में हुए इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली थी। जिसमें पता लगा था कि आगजनी के हादसे में कालूराम मेघवाल की झोंपड़ी में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कालूराम की चार वर्ष की बिटिया जलकर काल का ग्रास बन गई। साथ ही कालूराम का घरेेलू सामान भी जल गया।
ऐसे में आज उनके साथ एडवोकेट शिवलाल जाट, एडवोकेट रमेश मित्तड़ और एडवोकेट राजेन्द्रसिंह भाटी मौके पर पहुंचे और पीडि़त कालूराम मेघवाल को दो महीनों का राशन और रजाई व गद्दे आदि सामान प्रदान किया। साथ ही पीडि़तों को आश्वस्त किया गया कि सरकार से सहयोग दिलवाया जाएगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com