अधिवक्ता सेवा केन्द्र ने शुरू की चल खाद्य आपूर्ति सेवा, देखें वीडियो….

0
670
अधिवक्ता सेवा केन्द्र

पीबीएम हैल्प कमेटी के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बांटे मास्क

बीकानेर। अधिवक्ता सेवा केन्द्र की ओर से चल खाद्य आपूर्ति सेवा की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायधीश मदनलाल भाटी ने की। वंचित लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य अधिवक्ता सेवा केन्द्र की ओर से किया जाएगा। इस अवसर पर पीबीएम हैल्प कमेटी के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों में मास्क भी बांटे।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भाटी ने कहा कि अधिवक्ता सेवा केन्द्र की ओर से लॉक डाउन में जरुरतमन्दों को राशन सामग्री पहुंचाने का काम सराहनीय है, मानव सेवा का उम्दा उदाहरण है। इस सेवा केंद्र के माध्यम से सभी अधिवक्ता मिलकर वंचित लोगों तक सेवा पहुंचेगी।

बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय पुरोहित ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से सभी जरुरतमन्दों को भोजन की व्यवस्था की गई है लेकिन फिर भी अधिवक्ता सेवा केंद्र की हेल्पलाइन पर सम्पर्क करने वाले वंचित लोगों तक राशन सामग्री भेजने की व्यवस्था करवाई जाएगी। अधिवक्ता और कोई भी भामाशाह इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे सकता है। इस अवसर पर पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा, नवल पुरोहित सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here