एडवोकेट बजरंग छींपा ने नामांकन किया दाखिल, सघन जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

0
375

सोमवार को नामांकन वापस लेने की तिथि है निर्धारित, मतदान 13 दिसंबर को

कुल 9 अधिवक्ता प्रत्याशी हैं बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में

बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए 13 दिसंबर को चुनाव होंगे। आज अधिवक्ता बजरंग छींपा ने अपना नामांकन दाखिल किया। बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

नामांकन दाखिल करने के दौरान एडवोकेट बजरंग छींपा के साथ एडवोकेट सुंदर बेनीवाल, एडवोकेट निंबाराम डूडी, एडवोकेट शिवलाल जाट, एडवोकेट मोहम्मद इदरीश, एडवोकेट कुलदीप कड़ेला, अधिवक्ता महेंद्र बारूपाल, अधिवक्ता डॉ. अशोक फुलवरिया, एडवोकेट रमेश मित्तड़, एडवोकेट राहुल सिंह, अधिवक्ता हसन गुर्जर सहित बहुत से वकील साथ रहे।


नामांकन दाखिल करने के बाद एडवोकेट बजरंग छींपा ने नई कोर्ट बिल्डिंग, पुरानी कोर्ट बिल्डिंग, एसडीएम कार्यालय के सामने, 3 नंबर बाररूम, पुराना बाररूम सहित कई स्थानों पर अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। बहुत से अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग छींपा को समर्थन देने का भरोसा दिया।

कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए आज 7 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले शुक्रवार को दो वकीलों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।


निर्वाचन मंडल के अनुसार आज अधिवक्ता बजरंग छींपा, एडवोकेट गिरिराज मोहता, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट वेणुराज गोपाल पुरोहित, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण रंगा, अधिवक्ता पूनमचंद सिंहमार और अधिवक्ता मुबारक अली ने अपने समर्थक वकीलों के साथ नामांकन दाखिल किया। वहीं शुक्रवार को एडवोकेट जितेंद्रसिंह शेखावत और विजयपाल विश्नोई ने नामांकन दाखिल किया था।
इस प्रकार बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी अभी तक चुनाव मैदान में है। सोमवार को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here