औषधियां बनने की विधि की ली जानकारी
बीकानेर। आयुर्वेद विभाग की ओर से चल रहे तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण में आए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने आज मोहता रसायन शाला का निरीक्षण किया और आयुर्वेदक औषधियों के बनने की विधि की जानकारी ली।
विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने संभाग के चार जिलों से कुल 40 चिकित्सकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। जिन्हें आयुर्वेद चिकित्सा में आई नई तकनीकों के साथ औषधियों की जानकारी के लिए 12 प्रशिक्षकों नियुक्त किया गया है।
आज बीकानेर की सौ साल पुरानी रसायन शाला का निरीक्षण कराया गया है ताकि चिकित्सकों को औषधियों के निर्माण की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि समय के साथ आयुर्वेद चिकित्सा में भी मशीनों का उपयोग किया जाने लगा है।
वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में उगने वाली औषधियों की जानकारी भी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जा रही है। इस अवसर पर सहायक निदेशक नरेंद्र कुमार और रसायन शाला के कर्नल हेम सिंह ने भी जानकारियां दी।