कई संगठनों ने जताया धार्मिक स्थल की आड़ किए गए अतिक्रमण का विरोध
हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल, विहिप और करणी सेना ने कलेक्टर को सौंपें ज्ञापन
बीकानेर। गजनेर रोड पर भुट्टों केे चौराहे के पास स्थित धार्मिक स्थल की आड़ में किए गए अतिक्रमण को लेकर उपजे विवाद में कई हिन्दूवादी संगठनों की ओर से आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए हैं। सभी हिन्दूवादी संगठनों की ओर से पुलिस अधिकारियों पर तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए इस घटना का विरोध जताया गया है।
हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त महामंत्री जेठानन्द व्यास ने बताया कि मंच की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल की आड़ में अतिक्रमण किया गया है। न्यायालय ने इस जमीन को कुर्क करने के आदेश भी जारी कर रखे हैं। कल जब लोगों ने इस अतिक्रमण का विरोध किया था तब मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दूसरे पक्ष के लोगों को आश्वस्त किया था कि जो अवैध निर्माण किया गया है उसे हटवा दिया जाएगा लेेकिन शाम को पुलिस ने दूसरे पक्ष को वहां से जबरन हटा दिया और अवैध निर्माण कार्य को भी नहीं हटवाया। पुलिस ने मिलीभगत कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करवाने का कार्य किया है। ज्ञापन देने वालों में महानगर मंत्री अंकित भारद्वाज, अध्यक्ष बजरंग तंवर सहित कई जनें शामिल रहे।
वहीं बजरंग दल व करणी सेना की ओर से भी कलेक्टर को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इस घटना का विरोध किया गया। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के जिला संयोजक दुर्गासिंह शेखावत, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया, भाजपा के भगवानसिंह मेड़तिया, विहिप के अनिल शर्मा, केलाल आचार्य, सूरज पुरोहित, विक्रम रावत, योगेश जांगिड़, संजय स्वामी, सुनील जागा, सुरेन्द्रसिंह भाटी, प्रेम गहलोत, मनीष पंवार, शिखरचंद डागा, महेश शुक्ला, गज्जू सुथार, विजय स्वामी, वीरेन्द्र राजगुरू, आदित्य सिंह, हेमंत सुथार, धर्मेन्द्र सारस्वत सहित कई जनें शामिल रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com