चिकित्सा निदेशालय कर रहा मनमानी
बीकानेर। संविदा नर्सेज ने नर्स ग्रेड सेकिण्ड भर्ती में धांधली करने के आरोप चिकित्सा निदेशालय पर लगाए हैं। नर्सेज भर्ती में धांधली के विरोध में आज संविदा पर लगे नर्सिंगकर्मियों ने कलक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे संविदा नर्सेज ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आठ जनवरी को चिकित्सा निदेशालय ने नर्स ग्रेड सेकिण्ड भर्ती की प्रोविजनल मैरिट सूची जारी की है। इस सूची में तकरीबन 44-45 अभ्यर्थियों को 2 वर्ष का अनुभव होते हुए भी 3 वर्ष के 30 बोनस अंक दिए गए हैं। जबकि दस्तावेज सत्यापन सूची में उनकों 2 वर्ष के अनुभव से 20 बोनस अंक का वास्तविक लाभ दिया गया है। इस प्रकार चिकित्सा निदेशालय ने भर्ती में धांधली की है। जिसे संविदा नर्सेज बर्दाश्त नहीं करेंगे।
प्रदर्शनकारी संविदा नर्सेज ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि निजी फर्म की ओर से पीपीपी मोड पर कार्यरत कर्मचारियों को भी इस भर्ती में नियमविरूद्ध बोनस अंकों का लाभ दिया है जो कदापि उचित नहीं है। प्रदर्शनकारी संविदा नर्सिंगकर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश भर में आन्दोलन हो सकता है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com