साढ़े बत्तीस लाख रुपए मिले हैं एसीबी को मुख्य लेखाधिकारी के घर से, पढ़ें खबर…

0
489
ACB has received thirty two and a half lakh rupees from house of the Chief Accounts Officer, read news ...

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आज सुबह की थी एसीबी ने कार्रवाई

भुगतान बिल पास करने की एवज में ली थी रिश्वत

बीकानेर। एसीबी टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुख्य लेखाधिकारी के घर से साढ़े बत्तीस लाख रुपए की नकदी बरामद की है। न्यूजफास्ट वेबइसके अलावा जेवरात व लाखों रुपए के निवेश के कागजात भी बरामद किए हैं।

एसीबी बीकानेर चौकी के एएसपी रजनीश पूनिया के अनुसार ट्रेप की कार्रवाई करने के बाद आरोपी मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल के चाणक्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई। न्यूजफास्ट वेब तलाशी के दौरान साढ़े बत्तीस लाख रुपए की नकदी, करीब दो सौ ग्राम सोने के और साढ़े छह सौ ग्राम चांदी के जेवरात, दो प्लॉट के कागजात, 48 लाख रुपए की एफडीआर, एलआईसी में निवेश के कागजात भी मिले, जिन्हें जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य लेखाधिकारी का बैंक में लॉकर भी होना सामने आया है। न्यूजफास्ट वेब फिलहाल पूछताछ की जा रही है, जिसमें पता लग सकेगा कि आरोपी के कितने बैंक लॉकर और संपति है।

गौरतलब है कि आरोपी मुख्य लेखाधिकारी केके गोयल को आज सुबह एसीबी टीम ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के दौरान से ही आरोपी के घर की तलाशी भी शुरू कर दी गई थी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here