एबीवीपी ने किया कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन

0
183
एबीवीपी

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर छात्रों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें वापिस लेने की मांग की। कुलसचिव के साथ कहासुनी का प्रकरण।

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के छात्र संघ नेताओं पर केस दर्ज कराने के मामले को लेकर आज एबीवीपी छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दर्ज किए गए मुकदमें वापिस लेने की मांग का पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। newsfastweb.com

advertisment

प्रदर्शन करने आए छात्रों का आरोप है कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए झूठे मामले दर्ज करवाए हैं। राजनीतिक द्वेषता की वजह से एबीवीपी छात्रों पर मामले दर्ज करवाए गए हैं।
प्रशासन ने तानाशाही नीति अपनाते हुए छात्र नेताओं पर मुकदमें दर्ज करवा दिए हैं, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सभी छात्र नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें वापिस लेने की मांग की।

गौरतलब है कि कुछ पहले महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में छात्रों और कुलसचिव के बीच कहासुनी हो गई थी। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर आरोपी छात्रों के कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद एबीवीपी हरकत में आई और इस मामले में संगठन के छात्रों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापिस लेने की मांग करने लगी है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here