जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही पैदा हुए बच्चे को मिलेगा आधार नंबर, तैयारियां जारी

0
273
Aadhar number will be given to the child born with the birth certificate, preparations continue

अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी व्यवस्था, 16 राज्यों में इस पर चल रहा काम

महापंजीयक के साथ इस संबंध में काम कर रहा यूआईडीएआई

नई दिल्ली। जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही पैदा हुए बच्चे को अब आधार नंबर मिलने लगेंगे। बच्चे के जन्म के साथ ही उसे आधार से जोडऩे का काम देश में तेजी से चल रहा है। अगले कुछ महीनों में यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जा सकती है। अभी देश के 16 राज्यों में इस पर काम चल रहा है। कुछ जगहों पर जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही आधार नंबर भी दिए जा रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण सरकारी एजेंसी है। यह देश के प्रत्येक नागरिक का आधार नंबर जारी करती है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में देशभर में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार नंबर दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट से जारी हुए समाचारों के मुताबिक सरकार का अब उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार नंबर जारी किया जाए। यूआईडीएआई इस संबंध में भारत के महापंजीयक के साथ काम कर रहा है। प्रक्रिया के लिए जन्म पंजीकरण की कम्प्यूटरीकृत प्रणाली की आवश्यकता होती है और ऐसे राज्य जिनमें पूर्ण कम्प्यूटरीकरण था उन्हें ऑनबोर्ड किया गया है।

तैयारियों में किया जा रहा ये सब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 राज्यों में जब भी जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है तो यूआईडीएआई सिस्टम पर एक संदेश जाता है। इसके बाद नामांकन आईडी संख्या बनती है। जैसे ही बच्चे के फोटो और पते जैसे विवरण सिस्टम में दर्ज किए जाते हैं। आधार नंबर तैयार हो जाता है।
गौरतलब है कि देश में अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। पिछले साल इस 12-अंकीय बायोमेट्रिक पहचानकर्ता के लिए अपडेट और नामांकन संख्या लगभग 20 करोड़ जोड़े गए थे। इसमें से 4 करोड़ नए नामांकन थे। इसमें 30 लाख नए वयस्क नामांकन से संबंधित थे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here