प्रति छात्र की डाइट की राशि में मामूली बढ़त, तेल, मिर्च, मसालेे की राशि में की बढ़ोतरी।
बीकानेर। सरकारी स्कूलों में मिड डेे मील बनाने के लिए सरकार ने दरों में मामूली बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी कुछ पैसों की ही है। इसके लिए मिड डे मील आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं। अब नई बढ़ी हुई दरें एक जनवरी-2019 से लागू होंगी। इसमें गैस, तेल, घी, मिर्च-मसाला आदि शामिल हैं। दाल व कुक हेल्पर के लिए राशि अलग से है।
जानकारी के मुताबिक कक्षा एक से पांचवी तक की प्राथमिक कक्षाओं में अभी चार रुपए तेरह पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ा कर अब चार रुपए पैंतीस पैसे कर दिया गया है। इसमें 22 पैसे प्रति छात्र की बढ़ोतरी की गई है।
इसी प्रकार कक्षा छह से आठ के लिए उच्च प्राथमिक कक्षाओं में छह रुपए अठारह पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन दिए जा रहे थे, जिसे अब बढ़ा कर छह रुपए इक्यावन पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन कर दिया गया है। इसमें 33 पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में तकरीबन साठ लाख से ज्यादा विद्यार्थी मिड डे मील का लाभ ले रहे हैं।
ऐसे हुई बढ़ोतरी
साल कक्षा एक से पांच कक्षा छह से आठ
2011-12 2 रुपए 89 पैसे 4 रुपए 33 पैसे
2012-13 3 रुपए 11 पैसे 4 रुपए 65 पैसे
2013-14 3 रुपए 34 पैसे 5 रुपए
2014-15 3 रुपए 59 पैसे 5 रुपए 38 पैसे
2015-16 3 रुपए 76 पैसे 5 रुपए 64 पैैसे
2016-17 4 रुपए 13 पैसे 6 रुपए 18 पैसे
जनवरी-19 से 4 रुपए 35 पैसे 6 रुपए 51 पैसे