धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, मंदिरों में हुई पूजा
नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों मेें शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह से मनाया गया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश स्थापना को लेकर भगवान गणेश की प्रतिमाओं व विशेष रूप से मंदिरों में सजाया गया है। वही गणेश स्थापना के लिए बाजारों में गणेश प्रतिमाओं की अलग-अलग मुद्राओं बनी गणेश प्रतिमा को खरीदने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग तन्मयता से भगवान गणेश की प्रतिमा घर ढोल नगाड़ों के साथ ले जा रहे हैं।
शुक्रवार की सुबह गणेश भक्त सुबह जल्दी ही मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा करने के लिए पहुंचे। उपनगर गंगाशहर नई लाईन ,महर्षि गौतम मार्ग स्थित रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव का आयोजन रखा गया। जिसमे रिद्धि-सिद्धि गणेशजी की प्रतिमाओं का पंडित नारायण शर्मा व कन्हैयालाल शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना की। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधि विधान से पूजा की। इस दौरान गणपत्ति बप्पा मोरया के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। भक्तों ने भगवान गणेश को ध्यान में रखते हुए हवन किया तथा उसमें आहुतियां प्रदान की। पूजा, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंदिरों में महिलाओं व पुरुषो की भारी भीड़ रही। जिसमें पूनमचंद बच्छ, बाबूलाल बच्छ, नेमीचंद पंचारिया, शिवदयाल बच्छ, श्याम पंचारिया, दिलीप पंचारिया, बजरंग उपाध्याय, धीरज पंचारिया, शिवशंकर उपाध्याय, भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सीवर, नर्सिंग सेवग, शिखर डागा, कमल गहलोत, रघुवीर प्रजापत, महावीर पाणेचा, शिवशंकर बच्छ, जुगल बच्छ, विजू प्यारे, दिनेश जोशी, कौशल पंचारिया, राजकुमार पंचारिया, विनोद जी, मनीष उपाध्याय, पंकज उपाध्याय और भी सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।