देश में 55 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने के हैं दावे
112 स्थानों पर किया गया पौधरोपण
बीकानेर। सेवा संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर सहित अन्य आयोजन किए गए। रक्तदान शिविर में 115 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
सेवा संस्थान बीकानेर के जिला संयोजक श्रवणकुमार वर्मा के अनुसार सेवा संस्थान के संरक्षक और कांग्रेस नेता डूंगरराम गेधर के 55वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ये आयोजन किए गए हैं। बीकानेर, रतनगढ़, श्रीगंगानगर, सुजानगढ़, कातर, सालासर, सीकर, जयपुर, अनूपगढ़, पीलीबंगा, भादरा, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, बेंगलुरू सहित देश भर में कुल 55 स्थानों पर आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इसके साथ ही 112 जगह अन्य आयोजन जैसे पौधरोपण, फल वितरण, गरीबों में भोजन वितरण, गोशाला में गायों को चारा खिलाया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी, विशिष्ट अतिथि आरएएस यशपाल आहूजा, महिला थाना के प्रभारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापत, ई सीबी कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश भांभू, खारी सरपंच राजूराम माहर, डॉ. बजरंग टाक, डॉ. देवानन्द कुमावत, डॉ. निशांत कुमावत, पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू लखेसर, पार्षद सुनिल गेदर, गणपत मंगलाव, बजरंग सोखल, महावीर जालप, ओमप्रकाश गेदर, जगदीश संवाल, रविशंकर भोबिया, आशुराम भूटिया, जसवंतसिंह भाटी, ललित बारूपाल, लक्ष्मण सिंह, देवेन्द्र प्रजापत, करणाराम गुरिया, जिला अध्यक्ष कालूराम लिम्बा मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया और डूंगरराम गेधर के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामनाएं की।
#Kamal kant sharma / Bhawani joshi www.newsfastweb.com