कोरोना के एक और वेरिएंट की दस्तक से दहशत

0
870
Panic due to knock of another variant of Corona

वैक्सीन से मिलने वाली एंटीबॉडी तक को दे सकता है चकमा

मई में दक्षिण अफ्रीका में मिला था नया वेरिएंट

नई दिल्ली। दुनिया के तमाम देश अभी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से ही जूझ रहे हैं कि वायरस में हुए एक नए बदलाव ने अब फिर चिंता बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कि दक्षिण अफ्रीका समेत कई अन्य देशों में कोराना का एक नया वेरिएंट पाया गया है जो बेहद संक्रामक हो सकता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वेरिएंट से होने वाले जोखिम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह कोविड-19 रोधी वैक्सीन से मिलने वाली एंटीबॉडी सुरक्षा तक को चकमा दे सकता है। दक्षिण अफ्रीका में मौजूद नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज और क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना के इस नए वेरिएंट सी.1.2 (SARS-CoV-2 Variant C.1.2 )  का मई में पता चला था। तब से लेकर 13 अगस्त तक कोरोना का यह वेरिएंट चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में पाया जा चुका है।


वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के वेरिएंट में से एक सी.1 (C.1 Variant) की तुलना में सी.1.2 (Coronavirus Variant C.1.2) में ज्यादा बदलाव हुए हैं। यही वजह है कि इस वायरस को वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट की श्रेणी में रखा गया है। वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि कोरोना का यह वेरिएंट बेहद संक्रामक हो सकता है। यह कोविड-19 रोधी वैक्सीन से मिलने वाले सुरक्षा तंत्र को भी चकमा दे सकता है।


यह जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन आगाह कर चुका है कि आने वाले वक्त में कोरोना के और वेरिएंट सामने आ सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने पिछले दिनों चेतावनी देते हुए कहा था कि भविष्य में कोरोना के अधिक खतरनाक वेरिएंट दुनिया भर में फैल सकते हैं। ऐसे में जब दुनिया कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की मार से दो-चार है और रोज सैंकड़ों लोग मारे जा रहे हैं और लाखों मामले सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण के बावजूद बेहद सावधान रहने की जरूरत है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दे रखी है कि दुनिया से यह महामारी जल्द खत्म नहीं होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here