तीनों छात्रसंघ अध्यक्षों ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में लड़ा था छात्रसंघ चुनाव
बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार पूनिया सहित तीन छात्रसंघ अध्यक्षों ने कांग्रेस में विश्वास जताते हुए एनएसयूआई को ज्वाइन किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, डॉ. बीडी कल्ला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत भी मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि गुरुवार को जैन पीजी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा था।
इस समारोह में वेटेनरी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार पूनिया, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र भांभू, वेटेनरी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र झांग व उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास जताया और एनएसयूआई संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, डॉ. बीडी कल्ला और स्वयं उन्होंने सभी नए छात्रसंघ अध्यक्षों का पार्टी के अग्रिम संगठन में आने पर स्वागत किया।
सियाग ने बताया कि अवसर पर जिला प्रमुख सुशीला सींवर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पांचू प्रधान मुंन्नीदेवी गोरछिया, डॉ. जोरावर ज्याणी, डॉ. श्यामसुन्दर सियाग, डॉ. सुरजाराम, डॉ. कुलदीप, डॉ.राजेन्द्र, डॉ. शशि, मनोज सारण सहित बहुत से लोग मौजूद थे।