छतरगढ़ थाना क्षेत्र में 507 हैड के पास आरजेडी नहर में कल डूबे थे भाई-बहिन
आरडी 31 के पास मिला था दस वर्षीय बालक का शव
बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र के 507 हैड के पास आरजेडी नहर में पिछले 24 घंटों से रेस्क्यू जारी है। पुलिस के साथ गोताखोर लगातार 11 वर्षीय बालिका के शव की तलाश कर रहे हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार कल यानि शनिवार को 507 हैड के पास आरजेडी नहर में पानी पीने के लिए उतरे भाई-बहिन डूब गए थे। इन दोनों भाई-बहिन के साथ एक पांच वर्षीय बच्ची भी थी। लेकिन वो नहर में नहीं उतरी थी। दोनों भाई-बहिन के काफी देर तक नहर से बाहर नहीं आने पर उस पांच वर्षीय बच्ची ने अपने घर जाकर इस बारे में जानकारी दी थी।
घरवालों की सूचना पर छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया और नहर में दोनों बालकों की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात तक नहर में तलाश जारी थी, इस दौरान आरजेडी नहर से कुछ दूर आरडी 31 के पास दस वर्षीय बालक हारून का शव मिल गया था। जिसे छतरगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं हारुन के साथ नहर में उतरी 11 वर्षीय शाहिदा की तलाश रविवार शाम तक जारी थी।
इस बीच खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल भी मौके पर पहुंचे और वहां किए जा रहे रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com