थैलेसीमिया पीडि़तों के परिजनों ने किया रक्तदान

0
196
थैलेसीमिया

बीकानेर। थैलेसीमिया पीडि़तों को बचाने के लिए कई संगठन और व्यक्ति रक्तदान के प्रति जागरुकता को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन इस मुहिम में अब रोग से पीडि़त परिजनों ने समाज को एक अच्छा संदेश देते हुए स्वयं रक्तदान शिविर लगाने का बीड़ा उठाया है। ताकि खून की कमी को दूर कर ऐसे रोगियों की जान को बचाया जा सके।

इसी कड़ी में आज पीबीएम में थैलसीमिया रोग से पीडि़त बच्चों के परिजनों ने रक्तदान किया। थैलेसीमिया सोसायटी की ओर से लगाये गये इस शिविर में करीब सौ महिला व पुरूष ने रक्तदान कर रक्तदान की महता का प्रतिपादित किया।

सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जीएस तंवर के अनुसार शिविर के दौरान बल्ड बैंक के डॉ. देवराज आर्य, डॉ. पंकज टांटिया, डॉ. अनिल लाहोटी, डॉ. अरुण भारती भी मौजूद रहे।

संस्था सचिव राजेन्द्र गहलोत ने बताया कि शिविर में मोहम्मद रमजान, गौरव तनेजा, सविता गर्ग, मोहम्मद रजाक, विजय तुलस्यानी, हनीफ, अल्लाबख्स, आमीर सहित कई जनों का सहयोग रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here