एक ही घर में चार बार विजीलेंस की चैकिंग, नहीं मिली बिजली चोरी
जबरन परेशान करने के क्षेत्रवासियों के आरोप
बीकानेर। बिजली कंपनी बीकेईएसएल प्रदेश के केबिनेट मंत्री की फजीहत करवा रही है। जिन घरों में बिजली चोरी नहीं की जा रही है कंपनी की विजीलेंस टीम उन्हीं घरों बार-बार जाकर लोगों को परेशान कर रही है।
ऐसा ही एक मामला आज जस्सूसर गेट के सामने वाले गली क्षेत्र में देखने को मिला। यहां रहने मोतीलाल सोनी के घर में आज फिर से बिजली कंपनी की विजीलेंस टीम बिजली चोरी की चैकिंग करने पहुंच गई। जबकि इससे कुछ ही समय पहले भी विजीलेंस की टीम तीन बार मोतीलाल सोनी के घर चैकिंग कर चुकी है।
हर बार विजीलेंस टीम को मोतीलाल के घर में बिजली चोरी नहीं मिली। ऐसा ही आज हुआ, लेकिन आज विजीलेंस की टीम ने मोतीलाल के घर के बाहर लगे बिजली के मीटर का कवर आदि तोड़ दिए, इसके बाद भी उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।
आज मोहल्लेवासियों ने विजीलेंस टीम को घेर लिया और उन्हें खरी-खरी सुनाई। बार-बार विजीलेंस की टीम के आने से मोतीलाल आज परेशान हो गया और वह ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मिलने रंगोलाई महादेव मंदिर पहुंच गया। वहां मोतीलाल ने डॉ. कल्ला को अपनी परेशानी बताई तो डॉ. कल्ला ने उसे आश्वासन दिया।
#KAMAL KANT SHARAMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM