ब्रह्मपुरी चौक के बाशिन्दों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
आश्वासन मिलने के बाद शांत हुआ प्रदर्शनकारियों का रोष
बीकानेर। परकोटे के भीतर ब्रह्मपुरी चौक में लगाए जा रहे निजी कम्पनी के मोबाइल टावर के विरोध में आज फिर क्षेत्र के बाशिन्दों ने कलेक्ट्रेट परिसर और नगर निगम कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मोबाइल टावर हटवाने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों का रोष शांत हुआ।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार ब्रह्मपुरी चौक की संकरी गली में निजी कम्पनी की ओर से मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है। जिसका पिछले दिनों से क्षेत्रवासी विरोध कर रहे हैं।
इससे पहले भी क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यान उनकी समस्या पर आकर्षित करने की कोशिश की थी, तब निगम अधिकारी की ओर से मोबाइल टावर का कार्य रोकने का आश्वासन दिया गया था लेकिन मौके पर काम नहीं रूका और टावर खड़ा कर दिया गया। इस संबंध में क्षेत्रवासी आज फिर निगम अधिकारी से मिलें और उन्हें अवगत करवाया कि मौके पर काम नहीं रोका गया है।
इसके बाद क्षेत्रवासी कलेक्टर नमित मेहता से मिले और उन्हें इस संबंध में अवगत करवाया कि पूरा मौहल्ला इस टावर का विरोध कर रहा है। इस पर कलेक्टर ने भी उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार किराडु ने भी कलेक्टर को बताया कि मोबाइल टावर को लेकर कई जगहों पर विरोध हो रहा है इसलिए इस संबंध में उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
प्रदर्शन में पार्षद रमजान कच्छावा, ताहिर हुसैन, मोहम्मद असलम, घनश्याम, दिव्या, अंजली, चंचल, जैनब बानो, बलदेव, खुर्शीदा बानो, पार्वती, चांद बेबी, बाना, भरत, दीपक, उस्मान, हाजीखां पंवार, पप्पू खान, अश्वनी, सलाउद्दीन, राजेश, अर्जुन, नटवर, गोवर्धन, गोपाल, नवीन, पीयूष, रवि, यश, पुनित, फारुख, जाकिर, डिम्पल, प्रेम शंकर, हसन अली, नदीम, अरशद खान, अनस खान आदि लोग शामिल थे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM