बिजली कंपनी (बीकेईएसएल) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पार्षद पति की मौत का मामला, देखें वीडियो…

0
824
Report filed against Electricity Company (BKESL), case of death of councilor husband, watch video...

करंट की चपेट में आने से पार्षद पति की हुई मौत

परिजनों ने बिजली कंपनी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

बीकानेर। बीकेईएसएल बिजली कंपनी के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें पार्षद पति की मौत का जिम्मेवार बिजली कंपनी को ठहराया गया है। आज करंट की चपेट में आने से पार्षद पति की मौत हो गई थी।


न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार उदयरामसर में श्रीयादेवी रिसोर्ट स्थित है जिसका उद्घाटन 14 जुलाई को ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने किया था। कांग्रेस पार्षद सुमन भाटी के पति मघाराम भाटी इस रिसोर्ट में सोमवार रात को काम कर रहे थे। तभी वे करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में उनकी मौत हो गई।


मघाराम भाटी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली कंपनी की सप्लाई में गड़बड़ी के कारण ये हादसा हुआ है। रिसोर्ट के पास लगे ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी थी, जिसकी शिकायत वे बिजली कंपनी (बीकेईएसएल) के कार्यालय में कई बार कर चुके थे। इसके बावजूद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी को ठीक नहीं करवाया। जिसकी वजह से उनके रिसोर्ट में लगे उपकरणों आदि में करंट आ गया, जिसकी वजह से मघाराम की मौत हो गई।


गंगाशहर थाना प्रभारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर बिजली कंपनी (बीकेईएसएल) के खिलाफ उपेक्षापूर्ण कार्य कर किसी की मौत कारित करने की धारा सहित भादस की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here