सरकारी कार्यालयों में कल से आधे दिन ही होगा काम, पढ़ें पूरी खबर…

0
790
Work will be done in government offices for half a day from tomorrow, read full news...

मंत्रालयिक कर्मचारी हुए लामबंद, प्रदेश में कल से आंदोलन शुरू

सरकार ने समय रहते नहीं मानी मांगें तो 3 अगस्त से हड़ताल शुरू

बीकानेर। कल यानि गुरुवार से सरकारी कार्यालयों में आधे दिन तक ही कार्य होगा। इसके बाद मंत्रालयिक कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे। 22 जुलाई से मंत्रालयिक कर्मचारी ग्रेड-पे बढ़ाने सहित सात मांगों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन शुरू कर रहे हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 3 अगस्त से प्रदेश में हड़ताल शुरू की जाएगी।


राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रांतीय सदस्य कमलनारायण आचार्य के अनुसार 22 जुलाई को सभी सरकारी कार्यालय में मंत्रालयिक कर्मचारी आधे दिन कार्य करेंगे और उसके बाद अपरान्ह तीन बजे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम का अपनी सात सूत्री मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे।

उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रदेश में सभी मंत्रालयिक कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांध कर आधे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। 27 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे दिन का कार्य बहिष्कार और कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 3 अगस्त से प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश के साथ ेअनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWAI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here