बीकानेर। आज शनिवार को तथागत फाउंडेशन द्वारा वैशाली पुरम में एक सभा का आयोजन किया गया। साथ ही कॉलोनी की मुख्य सड़क के किनारे पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। फाउंडेशन के संरक्षक एवं सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट श्री एस .के . बेरी ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को देखते हुए एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए फाउंडेशन ने पेड़ पौधे लगाकर मानवतावादी संदेश देने का निर्णय लिया है।
वैशालीपुरम की मुख्य सड़क के किनारे पौधारोपण का कार्यक्रम पर्यावरण हितेषी श्री नरेश चंद्र चुग एवं श्रीमती शशि चुग के सानिध्य में किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेश चंद्र चुग ने कहा कि बीकानेर को हरा भरा करने की मुहिम में तथागत फाउंडेशन का यह कदम बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि इस समय दस हजार पेड़ एवं पौधे लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। इस कड़ी में अब तक अलग अलग जगह हजारों पेड़, पौधे लगाये जा चुके हैं। इस अवसर पर श्रीमती शशि चुग ने पर्यावरण सुरक्षा में पेड़ पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष एल.आर. बीबान, सचिव श्याम तंवर, कोषाध्यक्ष बलबीरसिंह तंवर, शिक्षाविद विपिन पोपली, जितेंद्र सोलंकी, पूनम चंद गोयल, UIT तहसीलदार कालू राम परिहार, डॉ. पुष्पेंद्र रंगा, अनिल कुमार, किरण स्वामी, नरेश कुमार , डॉ. राजाराम, एस एस यादव, बृहस्पति बिश्नोई आदि भी उपस्थित रहे। साथ ही वैशालीपुरम के गणमान्य लोगों द्वारा भी इस कार्यक्रम में पौधारोपण किया।