राजुवास में पेड़ काटे जाने से गर्माया माहौल, देखें वीडियो…

0
642
Due to cutting of trees in Rajuvas, the atmosphere warmed

कांग्रेस पार्षदों ने जताई नाराजगी, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

काटे गए पेड़ों से दुगनी तादाद में पौधे लगवाने की कवायद शुरू

बीकानेर। राजुवास परिसर में हरे पेड़ काटे जाने पर कांग्रेस पार्षदों ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस पार्षदों की ओर से इस बारे में ज्ञापन भेज कर राज्यपाल को अवगत कराया गया है। वहीं राजुवास प्रशासन की ओर से सूखे पेड़ काटे जाने का कहते हुए दुगनी तादाद में विवि परिसर में पौधे लगवाने की कवायद शुरू कर दी गई है।


न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार वेटेनरी विश्वविद्यालय परिसर में एक दर्जन से ज्यादा पेड़ काटे गए। 2 जुलाई से दस जुलाई के बीच जेसीबी मशीन से पेड़ों को जड़ सहित निकाल फेंका गया। इसकी जानकारी विवि परिसर स्थित बगीचे में भ्रमण करने जाने वालों ने क्षेत्र के पार्षद महेन्द्र सिंह को दी तो वे अन्य पार्षद साथियों के साथ विवि प्रशासन से मिले और पेड़ काटे जाने पर अपना विरोध जताया।

बताया जा रहा है कि विवि प्रशासन ने राजुवास परिसर में निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई किए जाने का हवाला देते हुए पार्षदों के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया। साथ ही विवि प्रशासन की ओर से परिसर में काटे गए सूखे पेड़ों की तुलना में दुगनी तादाद में पौधे लगवाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
वहीं इस मामले को लेकर पार्षद की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here