अस्पताल में मची अफरा-तफरी
पुलिस ने संभाले हालात, ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया नवजात
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में आज लावारिस हालात में नवजात का शव पड़ा मिला। नवजात के शव मिलने की सूचना पूरे अस्पताल में और आस-पास के क्षेत्र में फैल गई, जिससे एकबारगी पीबीएम में अफरा-तफरा मच गई।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार पीबी एम के जनाना अस्पताल के शौचालय में लावारिस हालात में नवजात पड़ा था। जिसकी सूचना पूरे अस्पताल में और आस-पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसी बीच किसी ने शौचालय में नवजात पड़ा होने की सूचना पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिन्द्र सिरोही को दे दी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को उठाकर ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कोई गर्भवती महिला जनाना अस्पताल के शौचालय में गई थी, तभी उसे शौचालय में प्रसव हो गया, जिससे नवजात टॉयलेट में गिर गया। इस घटना से प्रसूता घबराकर शौचालय से चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि पीबीएम अस्पताल में पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM