44 हजार लीटर पेट्रोलियम उत्पाद किया जब्त, तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो…

0
628
44 thousand liters of petroleum product seized, three arrested

दो अलग-अलग जगह एक साथ की गई कार्रवाई

तीन आरोपी किए गए गिरफ्तार

बीकानेर। जिला पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम उत्पाद जब्त किया है। दो थानों की पुलिस ने नोखा रोड पर और नाल बाइपास पर एक साथ ये कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम उत्पाद व्यापार के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

सीओ सदर पवन भदौरिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र इंदोरिया के निर्देशन में जिला पुलिस टीम की सूचना पर ये कार्रवाई की गई। गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान परिसर में बने स्टोरेज से राजेश विश्नोई निवासी तिलक नगर व टैंकर चालक निसार अहमद निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नाल बायपास क्षेत्र स्थित दिलीप सिंह के खेत में बनाए गए स्टोरेज से भंवरलाल जाट निवासी नौरंगदेसर को गिरफ्तारर किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस टीम से सूचना मिली थी कि नोखा रोड पर स्थित एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अवैध पेट्रोलियम से भरा टैंकर खाली किया जा रहा है। गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दुकान में स्टोरेज में टैंकर खाली किया जा रहा था। पुलिस ने वहां से 14 हजार लीटर जब्त करते हुए टैंकर चालक सहित स्टोरेज मालिक को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि नाल बायपास पर भी ऐसा ही स्टोरेज है जहां टैंकर खाली किया गया है। इस सूचना पर बीछवाल व नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद स्टोरेज मालिक भंवरलाल जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस स्टोरेज से 30 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम उत्पाद जब्त किया।

इन्होंने की कार्रवाई
सीओ सदर पवन भदौरिया, नाल थानाप्रभारी विक्रम सिंह, बीछवाल थानाप्रभारी मनोज शर्मा, गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान उज्जवल, हैड कांस्टेबल रामकुमार आदि।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here