राहुल गांधी के जन्मदिन पर मनाया जाएगा सेवा सप्ताह
राष्ट्रीय सचिव डॉ. पलक वर्मा ने जरूरतमंदों को सौंपे राशन किट
बीकानेर। यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने आज राहुल गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में राशन किट वितरण अभियान का आगाज किया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश भर में कार्यकर्ता दो लाख पौधें लगाकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगे।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 5 हजार जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण कार्यक्रम का आगाज करने यहां पहुंची डॉ. पलक वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे हंै। ऐसे में राहुल गांधी के जन्मदिन पर पूरे सप्ताह सेवा कार्य किए जाएंगे। वहीं प्रदेशभर में 2 लाख पौधे लगाकर लोगों को ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि युवा कांग्रेस तो 2007 से युवाओं को जोड़कर सेवा कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम के बाद यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव डॉ. वर्मा पुरानी गिन्नाणी स्थित विवाह पैलेस पहुंची और वहां उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष धनपत चायल के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इस अवसर पर धनपत चायल और यूथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सचिव डॉ. वर्मा का स्वागत किया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM