कलेक्टर पहुंचे उरमूल सर्किल, वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स का किया निरीक्षण, देखें वीडियो…

0
380
Collector reached Urmul Circle, inspected Vaccination on Wheels

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तीन मोबाइल ओपीडी वैन

रविवार को मोबाइल ओपीडी का रहेगा अवकाश

बीकानेर। शहरी क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शुरू की गई वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर उरमूल सर्किल पहुंचे। इस मोबाइल ओपीडी यूनिट का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात भी की।

कलेक्टर ने वैक्सीनेशन यूनिट की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा कहा कि इन्हें अधिक से अधिक क्षेत्रों तक पहुंचाने के प्रयास हों। इनके रूट का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे उन क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो सके। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, सिटी डिस्पेंसरी नम्बर 4 के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद जिब्रान, नर्सिंगकर्मी श्रवण कुमार वर्मा, पब्लिक हेल्थ मैनेजर तपन व्यास, सुनील स्वामी, योगेश प्रजापत और सीताराम प्रजापत आदि मौजूद रहे।

पहले दिन वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स के तीनों मोबाइल ओपीडी वैन डॉ. निकिता सहारण, डॉ. सीमा पंवार व डॉ. माया पेसिया के नेतृत्व में मोबाइल ओपीडी के साथ-साथ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स चलाया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष ने मुरलीधर व्यास नगर शिविर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

आठ स्थानों पर पहुंची वैन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि यूपीएचसी नंबर 4 की टीम द्वारा अगुणा चौक रोशनी घर चैराहा, उरमूल चौराहा व श्रीगंगानगर चौराहा पर कैंप ऑन व्हील्स लगाकर 147 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर द्वारा मुरलीधर चौराहा, आश्रम चौराहा व राजकीय विद्यालय के पास 108 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार यूपीएचसी बीछवाल टीम द्वारा म्यूजियम चैराहा व अंबेडकर सर्किल पर 112 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया गया।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here