महिला बंदी सुधार गृह, खुला बंदी शिविर में भी कैदियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
14 बंदी कोरोना वैक्सीन से रह गए वंचित
बीकानेर। कोरोना टीकाकरण का अभियान जोरों पर है। आज केन्द्रीय कारागार, महिला बंदी सुधार गृह, खुला बंदी शिविर व भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र में कैदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। newsfastweb.com
जेल अधीक्षक परमजीतसिंह सिद्धू ने न्यूज़फ़ास्ट वेब को बताया कि केन्द्रीय कारागृह में 1440, महिला बंदी सुधार गृह में 54, खुला बंदी शिविर बीछवाल में 78 तथा खुला बंदी शिविर भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र में 8 बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस वैैक्सीनेशन के साथ ही जेल में करीब शत-प्रतिशत बंदियों को कोरोना का टीका लग चुका है। newsfastweb.com
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में 14 बंदियों का टीकाकरण नहीं हो सका है। ये 14 बंदी पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, कुछ बीमार होने की वजह से भी वैक्सीनेट नहीं हो पाए हैं। newsfastweb.com
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM