लीड के 20 हजार स्टूडेंट्स के डाटा से हुई पुष्टि
एडटेक कंपनी लीड का सर्वे
बीकानेर। शैक्षणिक वर्ष 2019-20 और कोविड के बाद के वर्ष 2020 के बीच 20 हजार स्टूडेंट्स के शैक्षणिक प्रदर्शन के अनुभव जन्य विश्लेषण से पता चला है कि ऑनलाइन पढ़ाई, ऑफलाइन पढ़ाई जितनी ही प्रभावी है।
एडटेक कंपनी लीड द्वारा किए गए इस विश्लेषण से यह संकेत भी मिलता है कि ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान जिन स्टूडेंट्स की उपस्थिति 80 फीसदी से ज्यादा रही, उन्होंने अनियमित उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स से 45 फीसदी ज्यादा अंक अर्जित किये।
यह परिणाम ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई की क्षमता के मामले में पैरेंट्स की शंकाओं को दूर करते हैं।
मार्च, 2020 से स्कूल बंद होने के बाद देश में यह देखा गया ‘न्यू नॉर्मल’ था। शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 और 2020-2021 के लिये साल के मध्य और अंत का मूल्यांकन यह संकेत भी देता है कि ऑनलाइन स्कूलिंग ने ऑफलाइन मोड की तरह भाषा-प्रवाह और संख्या बनाये रखी है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM