मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री कोविड फंड में दिया 25 हजार का चैक

0
295
Mohta Charitable Trust gave a check of 25 thousand to the Chief Minister's Relief Fund

श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला ने लगभग दो हजार लोगों को बांटा प्रतिकारवर्धक प्रवाही रेडिमिक्स काढ़ा

बीकानेर। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट, मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला एवं मोहता धर्मशाला की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम का 25 हजार रुपए का चैक कलेक्टर को सौंपा गया।

मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि ट्रस्टी विरेन्द्र मोहता, राजेंद्र मोहता, शशि मोहता, नीलरतन मोहता, आशीष मोहता, गिरिराज मोहता और रमेश मोहता की की प्रेरणा से शहर के सभी वार्डों में श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायन शाला की ओर से रेडिमिक्स प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़े के वितरण का कार्य भी आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर नमित मेहता को मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री कोविड फंड में 25 हजार रुपए का चैक भेंट किया गया। 25 मई को भी ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम का 25 हजार रुपए का चैक कैबीनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को सौंपा गया था।

पुरोहित ने बताया कि नगर निगम के सभी अस्सी वार्ड में सफाई कर्मियों को उनके पार्षद के माध्यम से रेडिमिक्स काढ़े और अवलेह का वितरण किया गया। साथ ही कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, पुलिस जवानों को भी काढ़े व च्यवनप्राश अवलेह का वितरण किया गया।

10 मई से 1 जून तक चले इस अभियान में वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी, गिरिराज खैरीवाल, विनोद जोशी एडवोकेट, गौरीशंकर जाजड़ा व किशनलाल गेधर ने सहयोग किया।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here